Realme 9 Pro 5G के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में | Mobile Review in Hindi
Realme 9 Pro 5G
हैलो दोस्तों ,
आज मै बात करूँगा Realme 9 Pro 5G मोबाइल के बारे में तो आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे में|
Realme 9 Pro 5G की कीमत (रैम और स्टोरेज के साथ) :-
Realme 9 Pro 5G मोबाइल मे दो तरह के वैरिएंट्स मिलते है जिनकी कीमत अलग - अलग है |
1 . 6 GB + 128 GB - ( RS 18,999 )
2 . 8 GB + 128 GB - ( RS 20,999 )
Realme 9 Pro 5G मोबाइल में तीन कलर आते है :-
1.औरोरा ग्रीन
2. मिडनाइट ब्लैक
3. सनराइज ब्लू
Realme 9 Pro 5G मोबाइल का कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग :-
1.रियर कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग
Realme 9 Pro 5G में मेन कैमरा 64 MP का Nightscape कैमरा है , इसका दूसरा कैमरा 8 MP अल्ट्रा वाइड और तीसरा कैमरा 2 MP मैक्रो के साथ आता है |
वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो इसमें अलग - अलग तरह की रिकॉर्डिंग दी हुई है जैसे :-
- 1080 के साथ 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग
- 720 के साथ 30 fps/60 fps वीडियो रिकॉर्डिंग
2. फ्रंट कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग :-
इसमें मोबाइल के सामने की तरफ 16 MP का इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलता है |
फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो इसमें दो तरह की रिकॉर्डिंग दी हुई है जैसे :-
- 1080 के साथ 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग
- 720 के साथ 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग
Realme 9 Pro 5G फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक :-
इस मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है यानि फिंगरप्रिंट सेंसर मोबाइल के पावर बटन के साथ दिया गया है और इस मोबाइल में फेस अनलॉक भी मिलता है दोनों ही सेंसर फ़ास्ट काम करते है |
Realme 9 Pro 5G मोबाइल का डिस्प्ले :-
यह मोबाइल 6.6 इंच Full HD + LCD Display के साथ आता है और इस फ़ोन मैं 120 Hz का बेहतरीन रिफ्रेश रेट भी मिलता है |
Realme 9 Pro 5G मोबाइल में प्रोसेसर :-
इस मोबाइल मैं Qualcomm Snapdragon 695 5G Processor का प्रोसेसर लगा है जिससे मोबाइल की परफॉरमेंस बहुत ही बढ़िया हो जाती है और गेमिंग भी बहुत बढ़िया होती है |
Realme 9 Pro 5G मोबाइल की बैटरी और चार्जिंग :-
ये मोबाइल 5000 mah की बड़ी बैटरी के साथ आता है और इसके साथ 33W का फ़ास्ट चार्जर भी आता है |
Realme 9 Pro 5G बैंड्स :-
NR :- N1, N28A, N41, N77, N78
Realme 9 Pro 5G नेटवर्क और कनेक्टिविटी :-
ये मोबाइल 5G + 5G सिम स्लॉट के साथ आता है जो हाइब्रिड सिम स्लॉट है जिसमे या तो दो सिम कार्ड लगेंगे या एक सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड ही लगेगा |
कनेक्टिविटी के लिए इस मोबाइल में USB टाइप C पोर्ट , वाई - फाई , ब्लूटूथ 5.1 भी मिलती है |
No comments:
Post a Comment