हैलो दोस्तों ,
आज मै बात करूँगा Vivo T1X मोबाइल के बारे में जो एक बजट मोबाइल है तो इसकी सारी डिटेल निचे दी गयी है | कमैंट्स कर के बताये की आपको ये मोबाइल कैसा लगा |
इस मोबाइल की कीमत ( रैम और स्टोरेज के साथ )
Vivo T1X मोबाइल मे तीन तरह के वैरिएंट्स मिलते है जिनकी कीमत अलग - अलग है |
1 . 4 GB + 64 GB - ( RS 11,999 )
2 . 4 GB + 128 GB - ( RS 12,999 )
3. 6 GB + 128 GB - ( RS 14,999 )
Vivo T1X मोबाइल में दो कलर आते है :-
1. ग्रेविटी ब्लैक
2. स्पेस ब्लू
Vivo T1X मोबाइल का कैमरा :-
1. रियर कैमरा :-
Vivo T1X मोबाइल में पीछे की तरफ दो कैमरे लगे है जिसमे मेन कैमरा 50 MP का है और इसका दूसरा कैमरा 2MP मैक्रो के साथ आता है |
2. फ्रंट कैमरा :-
इसमें मोबाइल के सामने की तरफ 8 MP सेल्फी कैमरा मिलता है |
फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक :-
इस मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है यानि फिंगरप्रिंट सेंसर मोबाइल के पावर बटन के साथ दिया गया है और इस मोबाइल में फेस अनलॉक भी मिलता है दोनों ही सेंसर फ़ास्ट काम करते है |
Vivo T1X मोबाइल का डिस्प्ले :-
यह मोबाइल 6.58 इंच FHD+ IPS डिस्प्ले के साथ आता है और इस फ़ोन मैं 90Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है जो फ़ोन के स्क्रीन टच को और स्मूथ बनाता है |
Vivo T1X मोबाइल में प्रोसेसर :-
इस मोबाइल मैं Snapdragon 680 का प्रोसेसर लगा है जिससे मोबाइल की परफॉरमेंस बढ़िया हो जाती है इस प्रोसेसर के साथ गेमिंग भी अच्छी हो जाती है |
Vivo T1X मोबाइल की बैटरी और चार्जिंग :-
ये मोबाइल 5000 mah की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो 18W फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है |
नेटवर्क और कनेक्टिविटी :-
ये मोबाइल डेडिकेटेड सिम स्लॉट के साथ आता है जिसमे तीन स्लॉट मिलते है जिसमे दो सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड लग जाता है |
कनेक्टिविटी के लिए इस मोबाइल में USB टाइप C पोर्ट , वाई - फाई , ब्लूटूथ और 3.5 MM ऑडियो जैक भी मिलती है |
No comments:
Post a Comment