adhaar card new portal / website detail in hindi | adhaar car update / download | PVC Card
हैलो दोस्तो,
आधार का नया अपडेट आ गया है जहां UIDAI ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पे जाये और लॉगिन करे। लॉगिन करने के लिए अपना आधार नंबर डाले और कैप्चा फिल करे और उसके बाद SEND OTP का बटन दबाए, आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा, अब ओटीपी भरें, अब आप लॉगिन कर चुके हैं। लॉगिन के बाद डैशबोर्ड खुल जाएगा।
इस का फ़ायदा ये है की अब एक ही जगह पे सारे काम हो जाएंगे जैसे :-
1. नाम अपडेट करना
2. जन्म तिथि अपडेट करना
3. पता अपडेट करना
4. जेंडर अपडेट करना
5. पीवीसी कार्ड ऑर्डर करना
6. आधार डाउनलोड करना
आधार अपडेट करने पर 50rs का चार्ज लगता है, पेमेंट करने के लिए सारे ऑप्शन मिलते हैं जैसे :-
1. कार्ड/क्रेडिट/डेबिट
2. नेट बैंकिंग
3. वॉलेट
4. पेटीएम
5. upi
No comments:
Post a Comment