टेक्नो स्पार्क पावर 2
कैमरा :-
इस फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करे तो इसके बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 16MP का है। साथ ही में 5MP वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर और एआई लेंस दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडिओ कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी :-
टेक्नो स्पार्क पावर 2 में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम सपोर्ट, वाई-फाई, डुअल 4 जी वीओएलटी, ब्लूटूथ वर्जन 5 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फ़ोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके आलावा इस फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट भी दिया गया है।
बैटरी क्षमता :-
टेक्नो स्पार्क पावर 2 में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
सॉफ्टवेयर :-
यह फ़ोन स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर आधारित कस्टम यूआई HIOS पर काम करता है।
डिस्प्ले :-
इस स्मार्टफोन में 7 इंच एचडी+आईपीएस एलसीडी वाटरड्रोप डिस्प्ले नॉच (720 X 1640 पिक्सल ) है।
रैम, स्टोरेज, प्रोसेसर :-
इस स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी22 12 एनएम प्रोसेसर (MT6762 ) के साथ ग्राफ़िक्स के लिए 650MHz IMG PowerVR GE8320 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन में 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। मइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कीमत :-
टेक्नो स्पार्क पावर 2 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रूपए है।
डायमेंशन :-
इस स्मार्टफोन की लंबाई -चौड़ाई 174.9 x 79.6 x 9.2 मिलीमीटर और वज़न 220 ग्राम है।
कलर वैरिएंट :-
इस स्मार्टफोन के दो कलर ऑप्शन दिए गए है, आइस जडिएट और मिस्टी ग्रे।
No comments:
Post a Comment