Techno Camon 16 Mobile के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में | Techno Camon 16 Full Specification - Gadi Wala Game

Latest

Advertisement

Monday, August 2, 2021

Techno Camon 16 Mobile के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में | Techno Camon 16 Full Specification

 Techno Camon 16 Mobile के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में | Techno Camon 16 Full Specification 



Techno Camon 16 Smartphone

जानकारी :-
टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही में 64 मेगापिक्सल लेंस के साथ क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है ,इसके फ्रंट कैमरे के साथ ऑटो आइफोकस दिया गया है। यह फ़ोन पंचहोल डिस्प्ले से लेस है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

कैमरा परफॉरमेंस :-
इसके कैमरे की बात की जाये तो इसमें 64 मगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है और चौथा लेंस AI है। साथ ही  फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है ,इसके फ्रंट कैमरे के साथ ऑटो आइफोकस दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ बोकेह, वीडियो सपोर्ट, 10 एक्स ज़ूम, 2K QHD और स्लो मोशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। कैमरे के साथ ऑटो एचडीआर भी मिलता है। सेल्फी के लिए डिस्प्ले में पंचहोल डिज़ाइन दिया गया है।

डिस्प्ले और डिज़ाइन :-

कैमरा सेटअप चौकोर है जिसमे चार लेंस और एक फ़्लैश लाइट है। कैमरे के ठीक  नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 6.8 इंच की बड़ी एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके बैक पैनल पर उंगलिओ के निशान नहीं आते है। साथ फ़ोन के साथ बॉक्स में बैक कवर भी दिया गया है। डिस्प्ले की स्टाइल पंचहोल है। लेफ्ट कार्नर पर पंचहोल है जिसमे सेल्फी कैमरा है। पावर और वॉल्यूम बटन राइट साइड में दिया गया है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 60Hz है।

बैटरी :-
टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फ़ोन के साथ बॉक्स में 10W का चार्जर मिलेगा जो ढाई घंटे में बैटरी को फुल चार्ज क्र देता है। बैटरी की लाइफ अच्छी है। इस स्मार्टफोन में चार्जिंग कॉम्प्लेक्शन टोन नाम से एक फीचर दिया गया है जिसे ऑन करने के बाद जैसे ही फ़ोन फुल चार्ज होगा, वैसे ही फ़ोन एक रिंगटोन सुनाएगा। यह काफी अच्छा फीचर है। बैटरी के मामले में यह स्मार्टफोन बहुत अच्छा है।

कनेक्टिविटी :-

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में जीपीएस, वाई-फाई, 4 जी और 3.5 एमएम का हेडफ़ोने  जैक दिया गे है। इसका नेटवर्क और वाई-फाई की कनेक्टिविटी अच्छी है। फ़ोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गे है।  

स्पेसिफिकेशन :-

टेक्नो का यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित  HiOS V7.0.0 है। इसके आलावा इस फ़ोन में मीडियाटेक हीलिओ G70 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर की अधिकतम स्पीड 2GHz है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी है। मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

कलर वैरिएंट :-

टेक्नो का यह स्मार्टफोन दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध है क्लाउड वाइट और पूरिस्ट ब्लू।

कीमत :-
Techno Camon 16 Smartphone की कीमत 10,999 रूपए तय की गई है।
 

 

No comments:

Post a Comment