IPHONE 11
जानकारी :-
11 सीरीज़ के आईफोन में कम्पनी ने कैमरे और गेमिंग पर ज़्यादा फोकस किया है। यह फ़ोन वॉटर और डस्ट प्रूफ है। आईफोन 11 को आइफी 68 की रेटिंग मिली है यानी यह फ़ोन 2 मीटर तक गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। आईफोन 11 में आपको ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है। इसके आलावा फ़ोन में डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट मिलता है।
आईफ़ोन 11 की कीमत:-
इस फ़ोन की शुरुआती कीमत 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की 51,999 है। वही आईफोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 56,999 रूपए है।
आईफ़ोन 11का कैमरा :-
इस फ़ोन के कैमरे में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमे एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल वाला है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला है जिसका अपर्चर f/2.4 हैं। वहीं फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है। फ्रंट कैमरे के साथ दिए गए स्लो मोशन फीचर को कम्पनी ने स्लोफी slofic नाम दिया है।
आईफोन 11 के कैमरे पर काफी काम किया गया है इसमें सेल्फी के साथ वाइड एंगल मोड दिया गया है। इसकी फोटो क्वालिटी बेहतरीन है। कैमरे की स्पीड बहुत अच्छी है। आईफोन 11 के कैमरे की खास बात यह है की इसका पोर्ट्रेट मोड इंसान के आलावा चीज़ो को भी पहचानता है।
आईफ़ोन 11 के स्पेसिफिकेशन :-
इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो आईफोन 11 में 6.1 इंच की LCD यानी लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलेगी। इस फ़ोन को ios 13 के साथ पेश किया गया है। आईफोन 11 में आपको ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है। इसके आलावा फ़ोन में डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट मिलता है।
आईफ़ोन 11 का डिज़ाइन और डिस्प्ले :-
फ़ोन के बायीं ओर साइलेंट बटन दिया गया है और दाहिनी ओर पावर व वॉल्यूम बटन को जगह मिली है। फ़ोन के ठीक नीचे दाहिनी ओर चार्जिंग पोर्ट और उसके दाहिनी ओर स्पीकर ग्रिल है और बायीं ओर माइक्रोफोन है। इसके अलावा एक स्पीकर और माइक्रोफोन की डिस्प्ले नॉच में कैमरे के बगल में मिलता है। स्क्रीन पर टैप करके या पावर बटन को दबाकर फेस आईडी की मदद से फ़ोन को अनलॉक क्र सकते है। इसकी बॉडी एल्युमीनियम और ग्लास की बनी है। आईफोन 11 में आपको ग्रीन, येल्लो, ब्लैक, वाइट और रेड कलर वेरिएंट में मिलेगा। इस फ़ोन का वज़न 194 ग्राम है।
आईफ़ोन 11 की बैटरी:-
आईफोन 11 की बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 घंटे से अधिक का वक़्त लगता है। इस फ़ोन के साथ आपको 5 वॉट का चार्जर मिलेगा।
No comments:
Post a Comment