हैलो दोस्तों ,
आज मै बात करूँगा Samsung Galaxy F62 मोबाइल के बारे में जो 7000mah बैटरी , 64mp कैमरा और सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है तो आइये मैं आपको इस मोबाइल की पूरी डिटेल और इसकी प्राइस के बारे में जानकारी देता हु |
Samsung Galaxy F62 मोबाइल की कीमत (रैम और स्टोरेज के साथ) :-
Samsung Galaxy F62 मोबाइल मे दो तरह के वैरियंट्स मिलते है |
- 6 GB + 128 GB - ( RS 23,999 )
- 8 GB + 128 GB - ( RS 25,999 )
- माइक्रो SD कार्ड को लगाकर इसके स्टोरेज को 1 टी बी तक बढ़ाया जा सकता है |
Samsung Galaxy F62 मोबाइल में तीन कलर आते है :-
1. लेज़र ब्लू
2. लेज़र ग्रीन
3. लेज़र ग्रे
Samsung Galaxy F62 मोबाइल का डिस्प्ले :-
- यह मोबाइल 6.7 इंच FHD+ सुपर एमोलेड इंफिनिटी 0 डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें रेसोलुशन 2400 x 1080 की मिल जाती है |
- इस फ़ोन में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है जो की एवरेज है |
- इस मोबाइल में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलता है |
- यह मोबाइल HDR 10+ के साथ आता है |
Samsung Galaxy F62 मोबाइल का कैमरा :-
1. रियर कैमरा :-
- इस मोबाइल में पीछे की तरफ चार कैमरे मिलते है जिसमे मेन कैमरा 64 MP का है और इसके साथ ही 12 MP अल्ट्रा वाइड एंगल का कैमरा और 5 MP डेप्थ और 5 MP मैक्रो कैमरा भी मिलता है |
2. फ्रंट कैमरा :-
- इसमें मोबाइल के सामने की तरफ 32 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है |
Samsung Galaxy F62 की बैटरी :-
Samsung Galaxy F62 मोबाइल 7000 mah की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो 25 W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है |
फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक :-
फिंगरप्रिंट सेंसर आम तोर में मोबाइल के बैक पैनल मैं दिया जाता है जिससे फ़ोन को अनलॉक किया जाता है लेकिन इस मोबाइल में ये सेंसर मोबाइल के राइट साइड में पावर बटन के साथ ही दिया गया है इसके अलावा फेस अनलॉक भी दिया गया है | दोनों ही सेंसर बहुत ही फ़ास्ट काम करते है |
- इस मोबाइल में प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा गया है जिसके लिए इस मोबाइल में Defence Grade Knox Security मिलता है है जिससे पर्सनल डाटा सेफ रहता है |
Samsung Galaxy F62 मोबाइल में प्रोसेसर :-
इस मोबाइल में Exynos 9825 का प्रोसेसर दिया गया है जो की एक बहुत ही अच्छा प्रोसेसर है और गेमिंग की बात करु तो call of duty जैसी हैवी गेम इस प्रोसेसर के साथ High या वैरी high सेटिंग मैं अच्छी तरह से खेले जा सकते है |
नेटवर्क और कनेक्टिविटी :-
- ये मोबाइल डेडिकेटेड सिम स्लॉट के साथ आता है जिससे इस मोबाइल मे ड्यूल सिम और एक मेमोरी कार्ड का स्लॉट भी मिलता है यानि की 3 स्लॉट मिलते है जिसमे दो सिम कार्ड लग जाते है और एक मेमोरी कार्ड लग जाती है |
- कनेक्टिविटी के लिए इस मोबाइल में 4G + 3G + 2G, USB टाइप C पोर्ट , वाई - फाई , वाई - फाई कॉलिंग , NFC , ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 mm ऑडियो जैक भी मिलती है |
No comments:
Post a Comment