हैलो दोस्तों ,
आज मै बात करूँगा Samsung Galaxy f41 मोबाइल के बारे में तो आइये मैं आपको इस मोबाइल की पूरी डिटेल और इसकी प्राइस के बारे में जानकारी देता हु |
Samsung Galaxy f41 मोबाइल की कीमत (रैम और स्टोरेज के साथ) :-
Samsung Galaxy f41 मोबाइल मे दो तरह के वैरियंट्स मिलते है |
- 6 GB + 64 GB - ( RS 15,999 )
- 6 GB + 128 GB - ( RS 16,499 )
Samsung Galaxy f41मोबाइल में तीन कलर आते है :-
1. फ्यूज़न ब्लैक
2. फ्यूज़न ब्लू
3. फ्यूज़न ग्रीन
Samsung Galaxy f41 मोबाइल का डिस्प्ले :-
- यह मोबाइल 6.4 इंच FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें रेसोलुशन 2340 x 1080 की मिल जाती है |
- इस फ़ोन में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है जो की एवरेज है |
- इस मोबाइल में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलता है |
Samsung Galaxy f41 मोबाइल का कैमरा :-
1. रियर कैमरा :-
- इस मोबाइल में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे मेन कैमरा 64 MP का है और इसके साथ ही 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल का कैमरा और 5 MP डेप्थ कैमरा भी मिल जाता है|
2. फ्रंट कैमरा :-
इसमें मोबाइल के सामने की तरफ 32 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है |
Samsung Galaxy f41 मोबाइल की वीडियो रिकॉर्डिंग :-
इस मोबाइल में 4k वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मिलता है और साथ में इस मोबाइल में स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है |
Samsung Galaxy f41 की बैटरी :-
Samsung Galaxy f41 मोबाइल 6000 mah की बड़ी बैटरी के साथ आता है और इसके साथ 15 W फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है |
फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक :-
इस मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर बैक पैनल में दिया गया है जो अच्छी तरह से काम करता है और इसके अलावा फेस अनलॉक भी दिया गया है | दोनों ही सेंसर अच्छी स्पीड में काम करते है |
Samsung Galaxy f41 मोबाइल में प्रोसेसर :-
इस मोबाइल में Exynos 9611 का प्रोसेसर दिया गया है जो की एक अच्छा प्रोसेसर है और नार्मल यूज़ के लिए काफी अच्छा है और गेमिंग की बात करु तो call of duty जैसी हैवी गेम इस प्रोसेसर के साथ low या medium सेटिंग मैं अच्छी तरह से खेले जा सकते है लेकिन high सेटिंग में काफी लेग करेगा |
नेटवर्क और कनेक्टिविटी :-
- ये मोबाइल ट्रिपल स्लॉट के साथ आता है जिससे इस मोबाइल मे ड्यूल सिम और एक मेमोरी कार्ड का स्लॉट भी मिलता है यानि की 3 स्लॉट मिलते है जिसमे दो सिम कार्ड लग जाते है और एक मेमोरी कार्ड लग जाती है |
- कनेक्टिविटी के लिए इस मोबाइल में USB टाइप C पोर्ट , वाई - फाई , ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 mm ऑडियो जैक भी मिलती है |
No comments:
Post a Comment