हैलो दोस्तों ,
आज मै बात करूँगा POCO M3 मोबाइल के बारे में तो आइये मैं आपको इस मोबाइल की पूरी डिटेल और इसकी प्राइस के बारे में जानकारी देता हु |
POCO M3 मोबाइल की कीमत (रैम और स्टोरेज के साथ) :-
POCO M3 मोबाइल मे दो तरह के वैरियंट्स मिलते है |
- 6 GB + 64 GB - ( RS 10,999 )
- 6 GB + 128 GB - ( RS 11,999 )
POCO M3 मोबाइल में तीन कलर आते है :-
1. येल्लो
2. कूल ब्लू
3. पावर ब्लैक
POCO M3 मोबाइल का डिस्प्ले :-
- यह मोबाइल 6.53 इंच FHD+ वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें रेसोलुशन 2340 x 1080 की मिल जाती है |
- इस फ़ोन में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है जो की एवरेज है |
- इस मोबाइल में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलता है |
POCO M3 मोबाइल का कैमरा :-
1. रियर कैमरा :-
- POCO M3 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे मेन कैमरा 48 MP का है और इसके साथ ही 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो लेंस का कैमरा भी मिल जाता है|
- इसमें कैमरे के साथ अलग - अलग फीचर भी मिलते है जैसे - अल्ट्रा एचडी मोड, नाइट मोड, मैक्रो, एचडीआर, एआई सीन डिटेक्शन, डॉक्यूमेंट मोड, एआई ब्यूटिफाय, पोर्ट्रेट मोड, पैनोरमा मोड, एआई वॉटरमार्क, गूगल लेंस, प्रो कलर, मूवी फ्रेम, टाइमड बर्स्ट |
2. फ्रंट कैमरा :-
इसमें मोबाइल के सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है और इसी के साथ सामने की तरफ भी अलग - अलग फीचर मिलते है इसमें - ए आई ब्यूटी , शार्ट वीडियो , केलिडोस्कोप , मूवी फ्रेम और पाम शटर |
POCO M3 मोबाइल की बैटरी और चार्जिंग :-
POCO M3 मोबाइल 6000 mah की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है लेकिन जब आप मोबाइल खरीदेंगे तो बॉक्स में 22.5 W का चार्जर मिलेगा लेकिन चार्ज ये 18W के हिसाब से ही होगा |
फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक :-
फिंगरप्रिंट सेंसर आम तोर में मोबाइल के बैक पैनल मैं दिया जाता है जिससे फ़ोन को अनलॉक किया जाता है लेकिन इस मोबाइल में ये सेंसर मोबाइल के राइट साइड में पावर बटन के साथ ही दिया गया है इसके अलावा फेस अनलॉक भी दिया गया है | दोनों ही सेंसर ठीक ठाक स्पीड में काम करते है |
POCO M3 मोबाइल में प्रोसेसर :-
इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 662 का प्रोसेसर दिया गया है जो की एक अच्छा प्रोसेसर है|
नेटवर्क और कनेक्टिविटी :-
- इस मोबाइल मे ड्यूल सिम और एक मेमोरी कार्ड का स्लॉट भी मिलता है यानि की 3 स्लॉट मिलते है जिसमे दो सिम कार्ड लग जाते है और एक मेमोरी कार्ड लग जाती है |
- कनेक्टिविटी के लिए इस मोबाइल में USB टाइप C पोर्ट , वाई - फाई , ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 mm ऑडियो जैक भी मिलती है |
No comments:
Post a Comment