हैलो दोस्तों ,
- अगर मैं JBL Flip 4 स्पीकर के डिज़ाइन की बात करू तो इसका शेप स्लेंडरीकल है और बॉडी के स्पीकर पार्ट पर ही ब्लूटूथ कनेक्ट , वॉल्यूम काम या ज्यादा , प्ले या पॉज का बटन दिया गया है |
- इसके अलावा बॉडी के स्पीकर पार्ट के ऊपर पावर ऑन या ऑफ का एक बटन दिया गया है और इसके बगल मैं ही jbl कनेक्ट का बटन भी दिया गया है जिससे आप 100 से ज्यादा स्पीकर्स को एक साथ कनेक्ट कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको jbl कनेक्ट app को इनस्टॉल करना होगा | इन्ही बटन के साइड में एक और जगह मिलती है जहा FLIP 4 लिखा होगा इसे खोलने पर इसके अंदर चार्जिंग पॉइंट और 3.5 mm की जैक भी मिलता है |
- JBL Flip 4 स्पीकर एक साथ दो ब्लूटूथ कनेक्शंस को सपोर्ट है |
क्या JBL Flip 4 वाटरप्रूफ है ?
यह स्पीकर बिलकुल वाटरप्रूफ है यहाँ तक की अगर इसे एक मीटर पानी के अंदर आधा घंटा छोड़ दिया जाये तो भी ये ख़राब नहीं होगा तो आप इसे बारिश में या किसी बीच पर आराम से ले जा सकते है |
JBL Flip 4 बैटरी के बारे में :-
इसमें 3000 mah की बैटरी मिलती है जिसे चार्ज करने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है और चार्ज होने के बाद ये लगभग 12 घंटे तक चल सकता है लेकिन ज्यादा यूज़ करने पर ये 12 घंटे से कम ही चलेगा | इसमें पावर आउटपुट 16W का है |
JBL Flip 4 की कीमत :-
जब मैं ये पोस्ट लिख रहा हु उस समय फ्लिपकार्ट पर इस डिवाइस की कीमत 7,499 है | इसे खरीदने के बाद बॉक्स मैं आपको 1 स्पीकर, माइक्रो यूएसबी केबल, क्विक स्टार्ट गाइड, सेफ्टी शीट, वारंटी कार्ड मिलेगा |
No comments:
Post a Comment