हैलो दोस्तों ,
आज मै बात करूँगा Xiaomi Mi 10i मोबाइल के बारे में जो भारत में लॉन्च हो चूका है और इस मोबाइल का जो मेंन फीचर है वो इसका 104 मेगा पिक्सेल का कैमरा और इसी के साथ यह एक 5g मोबाइल भी है और इसमें 750G का Qualcomm Snapdragon भी है तो आइये मैं आपको इस मोबाइल की पूरी डिटेल और इसकी प्राइस के बारे में जानकारी देता हु |
भारत में इस मोबाइल की कीमत ( स्टोरेज और रैम के साथ ) :-
Mi 10i मोबाइल मे तीन तरह के वैरिएंट्स मिलते है जिनकी कीमत अलग - अलग है |
1 . 6 GB + 64 GB - ( RS 20,999 )
2 . 6 GB + 128 GB - ( RS 21,999 )
3 . 8 GB + 128 GB - ( RS 23,999 )
इस मोबाइल में तीन कलर आते है :-
1. पेसिफिक सनराइज
2. मिडनाइट ब्लैक
3. अटलांटिक ब्लू
Mi 10i मोबाइल का कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग :-
1. रियर कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग
इस मोबाइल में पीछे की तरफ चार कैमरे मिलेंगे जिसमे मेन कैमरा 104MP का है जो Samsung HM2 सेंसर के साथ आता है और इसका दूसरा कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड -एंगल के साथ आता है और इसी के साथ बाकि दो कैमरे 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ के साथ आते है | इसमें कैमरे के साथ अलग - अलग फीचर भी मिलते है जैसे टाइम्ड बर्स्ट, 6 लॉन्ग एक्सपोज़र मोड्स , डॉक्यूमेंट मोड , HDR , AI सीन डिटेक्शन , मूवी फ्रेम , नाईट मोड 2.0 , AI ब्यूटी , बैकग्राउंड ब्लर एडजस्टमेंट , गूगल लेंस , पैनोरमा , प्रो मोड , रॉ मोड , पोट्रैट मोड |
वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो इसमें 1080 पिक्सेल की रिकॉर्डिंग 30 /60 fps के साथ और 4k रिकॉर्डिंग 30 fps और 720 पिक्सेल की रिकॉर्डिंग 30 fps के साथ होती है |
इस मोबाइल में स्लो मोशन वीडियो 720 पिक्सेल 120 fps - 240fps - 960fps के साथ और 1080 पिक्सेल 120 fps के साथ होती है |
2. फ्रंट कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग :-
इसमें मोबाइल के सामने की तरफ 16MP इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा 2.45 अपर्चर के साथ मिलता है और इसी के साथ सामने की तरफ भी अलग - अलग फीचर मिलते है इसमें नाईट मोड 1.0 , टाइम्ड बर्स्ट , मूवी फ्रेम , AI ब्यूटी, पाम शटर , AI पोट्रैट मोड , पेनोरमा सेल्फी मिलते है |
फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग में FHD वीडियो रिकॉर्डिंग मिलती है जिसमे 1080 पिक्सेल की रिकॉर्डिंग 30 fps के साथ होती है और 720 पिक्सेल की रिकॉर्डिंग 120 fps के साथ होती है |
Mi 10i मोबाइल का डिस्प्ले :-
यह मोबाइल 6.67 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें रेसोलुशन 2400 x 1080 की मिल जाती है और इस फ़ोन मैं वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले है और इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है जो फ़ोन के स्क्रीन टच को और भी स्मूथ बनाता है और इसी के साथ डिस्प्ले में गोरिल्ला गिलास 5 का प्रोटेक्शन भी मिलता है |
Mi 10i मोबाइल में प्रोसेसर :-
इस मोबाइल मैं Qualcomm Snapdragon 750G मिलता है जो Adreno 619 GPU के साथ आता है |
Mi 10i मोबाइल की बैटरी और चार्जिंग :-
ये मोबाइल 4820 mah बैटरी के साथ आता है जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है कंपनी ने इस बात का दवा किया है की ये मोबाइल 58 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाता है जो की एक बहुत अच्छी बात है |
नेटवर्क और कनेक्टिविटी :-
इस मोबाइल मे ड्यूल सिम और एक मेमोरी कार्ड का स्लॉट भी मिलता है यानि की 3 स्लॉट मिलते है जिसमे दो सिम कार्ड लग जाते है और एक मेमोरी कार्ड लग जाती है | यह मोबाइल 5G + 4G या 4G /3G /2G का सपोर्ट देता है |
कनेक्टिविटी के लिए इस मोबाइल में 5G , USB टाइप C पोर्ट , वाई - फाई , ब्लूटूथ और 3.5 MM ऑडियो जैक भी मिलती है |
No comments:
Post a Comment